Smart Meter: सरकार फ्री में लगा रही स्मार्ट मीटर, किसी के झांसे में ना आयें,शक होने पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें

स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगवाने से उपभोक्ताओं को बहुत लाभ होने वाला है, सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि उपभोक्ता को वास्तविक बिजली खपत पता चलेगी, ज्यादा होने पर वे बचत कर सकते हैं।

Atul Saxena
Published on -

Smart Meter: उत्तर प्रदेश की सरकार उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने, बिजली की शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से राज्य में स्मार्ट मीटर लगा रही है ये काम तेजी से चल रहा है, खास बात ये है कि सरकार की ये सुविधा बिलकुल फ्री है यानि पुराने के बदले नया स्मार्ट मीटर लगाने के बदले सरकार कोई राशि नहीं ले रही लेकिन कुछ बिचौलिए तमाम तरह के भ्रम स्मार्ट मीटर को लेकर फैला रहे हैं, सरकार ने ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए उपभोक्ताओं से कहा है, साथ ही कहा है कि कोई भी यदि इसके लिए पैसे की मांग करता है तो टोल फ्री 1912 पर शिकायत करें तुरंत एक्शन होगा।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता किसी के भी बहकावे में आए बिना पूरे विश्वास के साथ स्मार्ट मीटर लगवाएं। क्योंकि यह मीटर पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसे लगाने के बदले में एक रुपया भी नहीं लग रहा। यदि कोई भी व्यक्ति आपसे एक रुपये की भी मांग करता है, चाहे वो मीटर इंस्टॉल करने वाले कर्मचारी ही क्यों न हो, तो आप तुरंत टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन कर इसकी शिकायत करें। विभाग संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करेगा ।

मीटर के साथ आर्मड केबल भी नि:शुल्क

निः शुल्क लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर के साथ सरकार की तरफ से उपभोक्ताओं के यहां पोल से लेकर घर तक 40 प्रतिशत तक आर्मड केबल भी पूरी तरह से नि:शुल्क दी जा रही है। लेकिन विभाग के पास शिकायत पहुंची है कि कि कुछ बिचौलिये उपभोक्ताओं में भ्रम फैला रहे हैं। वे मीटर के नाम पर तो कभी केबल के नाम पर राशि लगने की बातें कर रहे हैं, विभाग के अधिकारियों ने ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आने की अपील उपभोक्ताओं से की है।

रुपये की मांग करने वाले की शिकायत टोल फ्री नंबर 1912 पर करें  

बिजली विभाग की तरफ से स्पष्ट किया गया है मीटर निःशुल्क है केबल निःशुल्क है, अगर उपभोक्ता से कोई भी टेक्नीशियन आर्मर्ड केबल, मीटर बदलने या कनेक्शन के नाम रुपए की मांग करता है तो तत्काल 1912 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। इसे लेकर विभाग बेहद गंभीर है औऱ ऐसे तत्वों चाहे वह विभागीय कर्मचारी ही क्यों न हों, उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट मीटर के ये हैं फायदे

स्मार्ट मीटर लगवाने से उपभोक्ताओं को बहुत लाभ होने वाला है, सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि उपभोक्ता को वास्तविक बिजली खपत पता चलेगी, ज्यादा होने पर वे बचत कर सकते हैं। बिजली बिल की स्वचालित गणना होने से त्रुटि की संभावना भी कम हो जाती है। इसके अलावा यह बिजली चोरी को रोकने में मददगार है,  उपभोक्ता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी खपत पर नजर रख सकता है,  बिजली कटौती की जानकारी भी पहले से मिल जाती है। ही स्मार्ट मीटर में लोड मैनेजमेंट की सुविधा भी है, जो अधिक बिजली खपत होने पर उपभोक्ताओं को अलर्ट कर देती है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News