महाकुंभ स्पेशल ट्रेन-18 जनवरी को 04 कुम्भ स्पेशल गाड़ियाँ गुजरेंगी पश्चिम मध्य रेल्वे से

पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 43 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों के संचालन से कुल मिलाकर 211 फेरों की सेवाएँ महाकुम्भ मेले के लिए दी जा रही हैं I

Published on -

BHOPAL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 43 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों के संचालन से कुल मिलाकर 211 फेरों की सेवाएँ महाकुम्भ मेले के लिए दी जा रही हैं I इन ट्रेनों में से 18 जनवरी को पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

1. वापी से गया कुम्भ स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 09017 वापी – गया कुम्भ स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन वापी से सुबह 08.20 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए रात्रि 22.55 बजे इटारसी, अगले दिन 19 जनवरी को रात्रि 02.40 बजे जबलपुर, 03.50 बजे कटनी, 04.38 बजे मैहर, 06.20 बजे सतना, 08.40 बजे मानिकपुर, 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन गया को जायेगी I
(कुम्भ मेला प्रयागराज से वापसी की ट्रेनें)

2. गया से वापी कुम्भ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09018 गया – वापी कुम्भ स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन गया से रात्रि 22.00 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन 18 जनवरी को सुबह 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी, 08.55 बजे मानिकपुर, 12.20 बजे सतना, 12.53 बजे मैहर, 13.40 बजे कटनी, 14.40 बजे जबलपुर एवं 20.50 बजे इटारसी स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन वापी को जायेगी I

3. मऊ से पुणे कुम्भ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01456 मऊ जं. – पुणे कुम्भ स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन मऊ जं. से रात्रि 23.50 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए अगले दिन 18 जनवरी को सुबह 09.10 बजे प्रयागराज छिवकी, 12.18 बजे मानिकपुर, 13.50 बजे सतना, 14.23 बजे मैहर, 15.00 बजे कटनी, 17.00 बजे जबलपुर, 18.18 बजे नरसिंहपुर, 19.23 बजे पिपरिया एवं 22.30 बजे इटारसी स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन पुणे को जायेगी I

4. गोमती नगर से मद्रास कुम्भ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 06002 गोमती नगर – मद्रास कुम्भ स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.01.2025 को अपने प्रारंभिक स्टेशन गोमती नगर से सुबह 03.45 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशन होते हुए समय 14.20 बजे प्रयागराज छिवकी, 17.00 बजे मानिकपुर, 18.05 बजे सतना, 18.38 बजे मैहर, 19.25 बजे कटनी, 21.00 बजे जबलपुर एवं अगले दिन 19. जनवरी को रात्रि 00.25 बजे नैनपुर जं. स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन मद्रास को जायेगी I महाकुम्भ के अवसर के दौरान पश्चिम मध्य रेल बेहतर यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं के लिए सदैव तत्पर एवं कृतसंकल्पित है I स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News