- उत्तर प्रदेश में 4 PPS अफसरों का तबादला
- उपासना पाण्डेय को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
- 2 डिप्टी एसपी भेजे गए कौशांबी
UP PPS Transfer : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। यूपी पुलिस में शुक्रवार देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा के चार अफसरों के तबादले किए गए है।ये तबादले बलिया, सीतापुर, पीलीभीत और वाराणसी में तैनात अफसरों के हुए हैं। यह आदेश अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत द्वारा जारी किया गया है।
इससे पहले योगी सरकार ने एक दिसंबर यानी रविवार की देर रात 13 IPS अफसरों के तबादले किए थे। इसमें IPS अमित पाठक को DIG देवीपाटन परिक्षेत्र और लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरी को उनके पद से हटाकर उन्हें लोक शिकायत में भेजा गया था। वही संजय सिंघल के केंद्र प्रतिनियुक्त पर जाने के बाद स्थापना की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को दी गई थी।
UP PPS Officer Transfer List
- डिप्टी एसपी (ट्रेनिंग) बलिया, शिवांक सिंह को कौशाम्बी भेजा गया है।
- सहायक सेनानायक जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय को सीतापुर से कौशाम्बी भेजा गया है।
- पीलीभीत की डिप्टी एसपी (ट्रेनिंग) उपासना पाण्डेय को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
- सहायक सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी अतुल कुमार सिंह को भी गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
Transfer List