उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। इसमें अनुराग प्रसाद, रजत वर्मा, आत्रेय मिश्र और आदेश सिंह का नाम शामिल है। इससे पहले जुलाई के आखिरी दिन 23 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था।
यूपी पीसीएस अफसर तबादले
- अनुराग प्रसाद एसडीएम महोबा से सहायक सूचना निदेशक
- आत्रेय मिश्र सहायक निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय से सहायक निदेशक सूचना निदेशालय लखनऊ
- रजत वर्मा एसडीएम बांदा से एसडीएम आगरा
- आदेश सिंह को महोबा का उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वे अनुराग प्रसाद की जगह लेंगे ।
PCS Transfer Order






