बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो गया है जिसके असर से शनिवार से सोमवार के बीच उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत हैं। आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है।आज शनिवार को 10 जिलों में भारी बारिश, तराई के 11 जिलों में अच्छी बारिश और 40 इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
4 सितंबर तक जारी रहेगा वर्षा का दौर
लखनऊ मौसम केन्द्र के मुताबिक, 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 1 सितम्बर को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश के आसार है। इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 2 सितंबर को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। 3 और 4 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है।भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
इन जिलों में बारिश का ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट
- सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में भारी से बहुत भारी वर्षा ऑरेंज अलर्ट
- बहराइच, लखीमपुर खीरी, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में येलो अलर्ट
- सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, ललितपुर मेघगर्जन और वज्रपात (आकाशीय बिजली)
4 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
- 30-08-2025: पश्चिमी में कुछ / पूर्वी यूपी में कहीं कहीं स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।
- 31-08-2025: पश्चिमी में अनेक/ पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात
- 1-09-2025: पश्चिमी में लगभग सभी / पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात
- 2-09-2025: पश्चिमी में अनेक / पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।कहीं कहीं भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात
- 3-09-2025: पश्चिमी में कुछ / पूर्वी यूपी में कहीं कहीं स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।
- 4-09-2025: पश्चिमी में कुछ / पूर्वी यूपी में कहीं कहीं स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें ।
UP Weather Forecast Till 4 September






