पानी की स्लाइड में फिसला मगरमच्छ, जंगल में बना लिया खुद के लिए वॉटरपार्क

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गर्मी सिर्फ इंसानो को नहीं बल्कि धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतुओं को लगती है और ऐसे में इंसान इसका प्रभाव कम करने के लिए फैमिली या फ्रेंड्स के साथ वाटर-पार्क जाना पसंद करता है, लेकिन जानवर इसके लिए क्या करे? कभी सोचा है!

नहीं सोचा तो हम आपको बताते है, जानवर भी मौज-मस्ती करते है। लेकिन उन्हें इसके लिए हजारों रूपये खर्च करके आर्टिफीसियल वाटर-पार्क की जरुरत नहीं पड़ती, वे लोग प्रकृति के बीच जंगल में रहते है और वहीं पानी के संसांधनों के पास खूब मौज-मस्ती करते है।

MP

कुछ ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आयेगा। जिस मगरमच्छ का नाम सुनकर या देखकर लोग डर जाते है, उसका मस्ती भरा वीडियो आपके मन को प्रफुल्लित कर देगा। देखने में तो ऐसा लग रहा है जैसे वह वाटर पार्क में स्लाइड का मजा ले रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर बहुत सारे मगरमच्छ नजर आ रहे हैं। इनमें एक मगरमच्छ तालाब के ऊपर बनी नाली में किसी वाटर पार्क के झूले की तरह फिसलता हुआ नीचे पानी तक जा रहा है। मगरमच्छ का नीचे पानी में जाने का स्टाइल वाकई देखने में ऐसा ही है, जैसे वह किसी वाटर पार्क के झूले में स्लाइड कर रहा हो।

इंस्टाग्राम पर इस मगरमच्छ की वीडियो को funny_animal.clips समेत कई पेजों ने इस वीडियो को शेयर किया है। काफी संख्या में अभी तक इस वीडियो को लोग देख चुके हैं और इसे पसंद कर रहे है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News