नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले कुछ दिनों में खुद से ही शादी करने को लेकर सुर्खियों में आई गुजरात की क्षमा बिंदु ने आखिरकार इस काम को अंजाम दे ही दिया। बुधवार 8 जून को उन्होंने बिना दूल्हे के सात फेरे लिए। पहले वह 11 जून को खुद से शादी करने वाली थी लेकिन किसी भी विवाद से बचने के लिए उन्होंने 2 दिन पहले ही अपनी मांग खुद भर ली।
दरअसल, क्षमा के इस फैसले बाद से उनके घर पर लगातार लोगों का तांता लगा था। इसे लेकर उनके पड़ोसियों ने विरोध जताया था। विरोध का सिलसिला यहीं नहीं रूका, बीजेपी नेता भी इसमें कूद गए थे और अंत में रही सही कसर पंडित ने शादी की रस्में कराने से मना कर पूरी कर दी।
ये भी पढ़े … मदुरै मंदिर में भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
लेकिन कोई भी क्षमा को मनमर्जी करने से नहीं रोक सका और उन्होंने किसी भी विवाद से बचने के लिए तीन दिन पहले मंदिर की जगह घर पर ही टेप पर मंत्र बजाकर शादी कर ली है। इस खास शादी के उनके परिवारवालें और कुछ खास दोस्त साक्षी बने। शादी के दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, क्षमा ने फेरे भी लिए। वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में क्षमा ने रीति रिवाजों के साथ शादी की। बताया जा रहा है कि यह भारत में इस तरह की पहली शादी है।
टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में क्षमा ने बताया कि उन्होंने तय तारीख से पहले शादी इसलिए करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं 11 जून को उनके घर आकर कोई विवाद न खड़ा कर दे। क्षमा ने कहा कि वे अपना स्पेशल दिन बर्बाद नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने बुधवार को ही शादी कर ली।