पिज्जा खाने का मन हुआ तो ब्रिटेन से इटली पहुंच गया शख्स, Domino’s के बिल से भी सस्ती पड़ी यात्रा

Man reaches Italy from Britain to eat pizza : अगर आपको पिज्जा खाने का मन हो तो आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात है कि ऑर्डर करेंगे या फिर घर पर बनाएंगे। लेकिन क्या कभी आपके मन में सिर्फ पिज्जा खाने के लिए इटली जाने का खयाल आया है। ये सोचना भी काफी महंगा है क्योंकि एक देश से दूसरे देश की यात्रा का खर्च जोड़े तो मामला लाखों में जाएगा। लेकिन ब्रिटेन के एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया। वो पिज्जा खाने इटली पहुंच गया और सबसे बड़ा आश्चर्य ये कि उसकी यात्रा का खर्च Domino’s के बिल से भी कम आया।

thatonecal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से केलम रायन (Callum Ryan) नाम के शख्स ने ये वाकया शेयर किया है। उसने बताया कि उसे पिज्जा खाने का मन था तो Domino’s पर जाकर रेट चेक किए। वहां उनकी पसंद का पिज्जा 19.99 डॉलर का था जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत होती है करीब 1656 रूपये। इसके बाद उसने ब्रिटेन से इटली के मिलान शहर की फ्लाइट टिकट चेक किया तो आखिरी मिनिट की उड़ान का टिकट सिर्फ 8 डॉलर यानी लगभग 663 रूपये का था। इसके बाद तो रायन ने फ्लाइट बुक की और पिज्जा खाने पहुंच गए इटली।

मिलान में उन्होने एक एक मार्गेरिटा पिज्जा ऑर्डर किया जिसकी कीमत 11 यूरो यानी सर्विस चार्ज मिलाकर लगभग 9 पाउंड थे। इस तरह उनकी कुल यात्रा सिर्फ  17 पाउंड और 72 सेंट में पूरी हो गई जोकि डोमिनोज पिज्जा की कीमत से भी कम है। इतनी ही नहीं, रयान को वहां प्रोसेको का एक ग्लास और एक मिनी पेस्टो पिज्जा मुफ्त में भी मिला। जब उन्होने इस पूरी घटना का वीडियो इंस्काट्राम पर शेयर किया तो ये तेजी से वायरल हो गया। लोग ये देखकर दंग है कि एक शख्स कैसे दूसरे देश की यात्र इतने कम पैसों में कर आता है, जितने में उसके देश में पिज्जा भी नहीं मिलता। ये पोस्ट कुछ दिन पहले की है लेकिन अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसपर कई तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by Callum Ryan (@thatonecal)


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News