Metro Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा ऑनलाइन मंच है, जहां लोग अपने विचार, फोटो, वीडियो और अन्य सामग्री को साझा करते हैं। आजकल इसका इतना ज्यादा ट्रेंड चला हुआ है कि लोग कहीं भी अपना टैलेंट दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं। दरअसल, कोरोना काल के दौरान लोगों को अपने घरों में ही रहना पड़ा, जिससे वे घर पर ही एक्टिव रहने के लिए इंटरनेट पर बहुत से ऐसे डांस वीडियो देखने लगे, जिन्हें देखते हुए उन्हें डांस करने का मन करने लगा। इसके साथ ही लोगों को स्टंट करने का शौक भी बढ़ गया है। इसी कड़ी में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी धमाल मचा रहा है।
देखें वीडियो
इन दिनों एक वीडियो में एक लड़की धांसू अंदाज में स्टंट करती हुई नजर आ रही है। जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। वहीं, वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही यह वायरल हो गई। जिसे लोगों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है। तो चलिए सबसे पहले आप वीडियो देखिए…
View this post on Instagram
लोगों ने कही ऐसी बात
बता दें कि वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में शेयर किया गया है। जिसे मीशा शर्मा (@mishaa_official_) के नाम से शेयर किया गया है। जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जिसपर फैंस ने अगल-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा “आत्मविश्वास चाहिए ये करने के लिए” तो वहीं दूसरे ने कहा “एक दिन तू मुंह फोड़कर ही मानेगी” जबकि तीसरे ने लिखा “यह बेंगलोर मेट्रो का है। आपने गलती से जयपुर मेट्रो लिख दिया। मैं उस मेट्रो में पीछे ही था।”
मेट्रो नियम का उल्लंघन
हालांकि, वह लड़की मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के नियमों के खिलाफ स्टंट कर रही थी। ऐसे मामलों में सामाजिक और कानूनी प्रतिक्रियाएं भी हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासनिक अथॉरिटीज या पुलिस इसकी जांच कर सकती हैं और आवश्यकता पड़ने पर उचित कार्रवाई भी कर सकती हैं।