Viral Video : इन दिनों धोखाधड़ी के ऐसे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिन्हें सुनकर शायद लोग भरोसा करने से कतराने ही लग जाएं। एक तरफ़ ऑनलाइन फ़्रॉड का धंधा फलफूल रहा है। तकनीक के माध्यम से लोगों को ठगा जा रहा है। वहीं स्कैमर्स लोगों के इमोशन्स के साथ खेलने का मौक़ा भी नहीं छोड़ते। आज हम आपको ऐसा ही एक वाक़या बताने जा रहे हैं।
कैब में रोने लगा ड्राइवर
इसे शेयर किया है यूट्यूबर अनीशा दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर। दो वीडियो शेयर किए और बताया कि उन्होंने एक कैबिनेट बुक की थी। जब वो कैब में बैठीं तो ड्राइवर फूट फूटकर रोने लगा। रोते हुए ड्राइवर का वीडियो भी अनीशा ने बैक सीट से बनाया है। ड्राइवर कह रहा था कि उसके पिता की मौत हो गई है और किसी ने उसका पर्स छीन लिया। अब अगर वो गाँव नहीं जा पाया तो सुसाइड कर लेगा। जब अनीशा उसे सांत्वना देने लगी तो वो कहने लगा कि आप मेरी कंप्लेन तो नहीं करोगे। लेकिन इस दौरान अनीशा ने नोटिस किया कि ड्राइवर लगातार मिरर से उसे देख रहा है। उसने ड्राइवर को एक फ़ोन करने के बहाने साइड में गाड़ी रोकने को कहा और जैसे ही वो नीचे उतरी, ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी।
स्कैमर्स से रहें सावधान
इसके बाद अनीशा को किसी तरह के स्कैन का संदेह हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। पोस्ट वायरल होने के बाद उनके पास ओला कंपनी से फ़ोन आया और उनके द्वारा कहा गया कि उस ड्राइवर को हटा दिया गया हैं। लेकिन अनीशा ने एक और पोस्ट डालकर बताया है कि वो ड्राइवर 2021 से मुंबई के अलग अलग इलाक़ों में लोगों को इसी तरह बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा है। उनकी पोस्ट पर कमेंट्स कर कई लोगों ने ये बात कही और इसपर कई बार शिकायतें भी की गई। लेकिन कंपनी ने तब तक कोई एक्शन नहीं लिया जब तक अनीशा की पोस्ट वायरल नहीं हो गई और उनकी साख पर बात नहीं आ गई। ये घटना एक बार फिर कैब में मुसाफ़िरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती है और इन कंपनियों की लापरवाही भी उजागर करती है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Instagram पर यह पोस्ट देखें