चर्चा में महाराज के ‘गढ़’ में महारानी का सादगी भरा अंदाज

Maharani's-priyadarshini-raje-scindia-simplicity-is-in-the-discussion

अशोकनगर| सिंधिया राजपरिवार की महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया लोकसभा चुनाव से पहले अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हो गई हैं|  कांग्रेस हाई कमान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी को प्रभार सौंपा है इसके साथ ही उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों पश्चिमी यूपी में कांग्रेस को फिर से मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी उनके संसदीय क्षेत्र में महिलाओं से संवाद कर रही है| इस बीच उनका अलग अंदाज भी देखने को मिल रहा है| हाल ही में वे बैडमिंटन खेलते दिखाई दी थी| अब जमीन पर बैठकर छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए दिखाई दी| 

प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया अशोकनगर जिले के अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को चन्देरी पहुंची| जहां आयोजित “युवा संवाद” कार्यक्रम के तहत कॉलेज के छात्र- छात्राओ से संवाद करने पहुँची जहाँ उन्होंने ने मंच पर लगी कुर्सियों पर न बैठकर जमीन पर बैठकर छात्र – छात्राओं से संवाद किया|  श्रीमती सिंधिया ने छात्र- छात्राओ से उनके कॉलेज और छात्र जीवन सम्बंधी विषयो पर चर्चा की और छात्र छात्राओ को होने वाली समस्याओ को जाना |  श्रीमती सिंधिया ने समस्याओ के निदान के लिए सुझाव भी मांगे और छात्रों से कहा कि अगर आपको इन समस्याओं का हल करना हो तो किस तरह करेंगे जिस पर छात्रों अपने सुझाव भी दिए जिनको श्रीमती सिंधिया ने नोट किया और कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझावों शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा।  कुछ छात्रों द्वारा कॉलेज में उच्च कोर्सेस की व्यवस्था की बात तो कुछ स्पोर्ट्स सामग्री और खेल मैदानों की मांग की| जिस पर श्रीमती सिंधिया ने छात्रों से अपने जीवन में पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में भी एक्टिव रहना को कहा। इसके बाद श्रीमती सिंधिया ईसागढ़ रवाना हुई जहाँ वे महिला सम्मेलन में शामिल हुई जिसके बाद नईसराय और चन्देरी में महिला सम्मेलन में शामिल होंगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News