ग्राम अरुषि ने लिया शराब बंदी का संकल्प

liquor-ban-oath-taken-in-arushi-villiage

भिंड (लहार) । आलमपुर थाना के ग्राम अरुषि में युवा वाहिनी के यूथ अगेंस्ट एडिक्शन केम्पेन के तहत आज नशा मुक्ति चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें  युवा वाहिनी प्रमुख संजीव नायक एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा कि शराब से जिले में आये दिन मौतें हो रही है शराब के नशे में लोग वाहन चला कर एक्सीडेंट कर देते है, शराब के कारण लोगो का घर बर्बाद हो रहा है,आज गांव गांव लोग शराब के खिलाफ एकजुट हो रहे है इसी लिए ग्राम अरुसी को भी एकजुट होना ही चाहिए,संजीव नायक  एडवोकेट के सामने ही ग्रामीणों ने ग्राम की शराबबन्दी समिति का निर्माण किया, ग्रामीणों ने इस मुहीम में सहयोग करने का वायदा किया, युवा वाहिनी के नशा मुक्ति अभियान में साथ देने का सभी ने वचन दिया। चौपाल में ग्राम को शराबमुक्त ग्राम बनाने हेतु सहायक जिला अभियोजन अधिकारी शरद रघुबंशी ने अपने सुझाव दिए तथा  नशे के कारण होने बाले अपराध में बढ़ते ग्राफ पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ हुए। कार्यक्रम के आयोजक विपिन महते ने संबोधित करते हुए ग्राम को शराबमुक्त ग्राम बनाने के लिए, व् ग्राम में अवैध शराब बन्द करवाने हेतु ग्रामवासियो से सहयोग की अपील की। व् मंच संचालन किया। अतुल श्रीवास्तव एडवोकेट ने भी अपनी बात रखी।

  सामाजिक संगठन युवा वाहिनी द्वारा गांव गांव शराबबन्दी को लेकर लोग जागरूक हो,गांव में अवैध शराब न विके, और लोग पूर्ण शराबबंदी को लेकर एकजुट हो इस हेतु चौपाल का आयोजन ग्राम अरुषि में किया गया।कार्यक्रम में विपिन महते एडवोकेट,विजय शर्मा सतिष दुबे,माताप्रसाद शर्मा, रामनरेश मिश्रा, केदार खान, जय नारायण परिहार,रामकिशोर बघेल,लखन पाल,दीपक शर्मा, राजेश चौधरी, राजू पाराशर एडवोकेट,काशीप्रसाद कल्लू पाठक रामु लम्बरदार,जगमोहन शर्मा, विनोद महते, मैथली राजोरिया,रामकिशुन सविता, रवि शर्मा,भारत पाल पवन शर्मा, उमाकांत शर्मा अनिल कुशवाह, रामस्वरूप कुशवाह,  राधा चरण पाल मुन्ना पाल उमा शरण शाक्य, सुरेश शर्मा भारत शरण शर्मा सौरभ व्यास,देवेश मथुरिया,नीलेश,शिवम पचौरी आदि शामिल हुए


About Author
Avatar

Mp Breaking News