सिंधिया के स्टेट्स बदलने के बाद ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा- ‘मामा वापस आ रहे हैं’

भोपाल| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपना ट्विटर स्टेटस बदले जाने के बाद प्रदेश की सियासत में अचानक चर्चाएं शुरू हो गई हैं| उन्होंने ट्विटर हैंडल पर अपना बॉयो स्टेटस में बदलाव करते हुए पूर्व के सरकारी पदों और कांग्रेस का जिक्र हटाकर खुद को समाजसेवी और क्रिकेट प्रेमी बताया है। इसको लेकर कई नई चर्चाओं ने जन्म लिया और सिंधिया के बहजपा में जाने को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया| हालाँकि सिंधिया ने सभी अफवाहों को निराधार बताया| लेकिन मामला अभी थमा नहीं है, ट्वीटर पर #mamavapisaarahehai ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही सिंधिया और मप्र भी ट्वीटर की टॉप ट्रेडिंग में शामिल हैं। लोग इसको लेकर पोस्ट कर रहे हैं|

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से पार्टी का नाम हटा दिया है। सिंधिया ने कांग्रेस का नाम हटाकर समाजसेवी लिखा है। सिंधिया के इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। राजनीतिक गलियारों में सोमवार की सुबह इसी चर्चा के साथ हुई और दोपहर तक तमाम बड़े नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी| वहीं सिंधिया के इस कदम को उनकी पार्टी से नाराजगी माना जाने लगा, इस बीच उनके भाजपा में जाने की भी अटकलें शुरू हो गई| हालाँकि इस घमासान पर आख़िरकार सिंधिया ने चुप्पी तोड़ते हुए सभी अफवाहों को निराधार बताया| ज्योतिरादित्य ने कहा कि मैंने क्षेत्र की जनता की सलाह पर अपने ट्विटर पर बायो को छोटा किया है। इसको लेकर जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं वो निराधार हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News