डीमेट में प्रवेश लेने वाले फर्जी छात्रों का सरकार के पास नहीं रिकॉर्ड, वि.सभा में उठेगा मामला

भोपाल। निजी मेडिकल कॉलेजों में वर्ष 2009 से 2014 के बीच डेंटल एंड मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (डीमेट) के माध्यम से स्टेट कोटे की सीट पर जिन 721 छात्रों का चयन हुआ, उनकी जानकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास नहीं है। निजी मेडिकल कॉलेजों से ये जानकारी लेने के लिए विभाग ने जुलाई 2019 में पत्र लिखा, लेकिन चार महीने बाद भी जानकारी हासिल नहीं हो पाई। एएफआरसी की अपील अथॉरिटी ने भी इन 721 छात्रों का मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश को फर्जी माना था।

छह मेडिकल कॉलेज (एलएन मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस, चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और श्री अरविंदो मेडिकल कॉलेज) ने एएफआरसी के अनुसार जबलपुर हाई कोर्ट में याचिकाएं भी लगाई हैं। ये सारे मामले फर्जी दस्तावेज तैयार करके किए गए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News