विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, अभिभाषण में राज्यपाल ने कही ये बातें

-The-proceedings-of-the-assembly-adjourned-till-tomorrow

भोपाल| मध्य प्रदेश विधानसभा में आज भारी हंगामे के बीच एनपी प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष चुने गए| हालांकि विपक्ष ने चयन प्रक्रिया का विरोध करते हुए सदन से वाकआउट किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा| सदन की कारवाही तीन बजे तक स्थगित होने के बाद दोबारा शुरू हुई| इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण हुआ| अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा जो कहा सो किया – यह मेरी सरकार में दिखाई देगा| किसानों और नौजवानों , बेरोज़गारों के उत्थान के लिए सरकार कृतसंकल्पित है| शिक्षा एवं स्वास्थ सरकार की प्राथमिकता में शामिल है| वहीं अगले 5 साल में सिंचाई क्षमता को 65  लाख हेक्टेयर किया जाएगा| अनुपूरक बजट पर चर्चा 9 जनवरी को होगी| विधानसभा की कार्यवाही कल बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है| वित्त मंत्री तरुण भनोट ने अनुपूरक बजट पटल पर रखा|

राज्यपाल ने कहा कुपोषण कम करना , महिला शक्तिकरण , एवम अपराधों पर त्वरित कार्यवाही होगी| महिला और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति कार्यवाही को गंभीरता से सुनिश्चित करेगी कब्जाधारियों को पट्टा आवंटित होंगे| पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण के कार्यों को गति देने का काम सरकार करेगी| गरीब और श्रमिकों के लिए नया सवेरा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा|  गरीबो के लिए नया सवेरा कार्यक्रम, पेयजल , बिजली , सड़को का गांव तक विस्तार किया जाएगा| माँ नर्मदा न्यास का गठन होगा| मां नर्मदा के लिए नर्मदा न्यास अधिनियम लाया जाएगा| पुलिस बल का मनोबल बढ़ाया जाएगा| हर कीमत पर कानून व्यवस्था , साम्प्रदायिक सदभाव के लिए हर संभव कदम उठाये जाएंगे| वचन पत्र के हर बिंदु को 5 साल में पूरा किया जाएगा| अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ प्रदेश का विकास किया जाएगा|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News