सिंधिया का गढ़ भेदने बीजेपी को नहीं मिल रहे उम्मीदवार, दो दशक से जीत की तलाश में पार्टी

BJP-not-getting-candidate-against-jyotiraditya-scindia

भोपाल। टिकट वितरण को लेकर भाजपा में लगातार घमासान जारी है। भोपाल सीट के कारण पार्टी अब तक इंदौर और ग्वालियर समेत छिंदवाड़ा और गुना हाई प्रोफाइल सीट पर प्रत्याशियोंं का चयन करने में देरी हो रही है। वहीं, गुना सीट पर एक बार फिर बीजेपी को कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। यहां से वर्तमान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। गुना सीट पर सिंधिया परिवार का कब्जा रहा है। यह सीट कांग्रेस का अभेद गढ़ बन चुकी है जिसमें सेंध लगाने के लिए बीजेपी कई सालों से जीताऊ उम्मीदवार की तलाश में है। 

दरअसल, गुना-शिवपुरी सीट सिंधिया परिवार की पारंपरिक सीट रही है। यहा सिंधिया परिवार का ही राज रहा। फिर चाहें दल बीजेपी हो या फिर कांग्रेस लेकिन उम्मीदवार सिर्फ सिंधिया परिवार का ही निर्वाचित होकर लोकसभा जाता है। 1989 से 1999 तक यहां भाजपा के टिकट से राजमाता विजयाराजे सिंधिया काबिज रहीं, उसके बाद माधवराव सिंधिया फिर उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट पर काबिज हैं। इस बार भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही सबसे अधिक प्रबल दावेदार इस सीट पर माना जा रहा है। हालांकि, बीच में उनके ग्वालियर सीट से भी चुनवा लड़ने की अटकलें चल रही हैं। सिंधिया का सामना बीजेपी को कोई ऐसा उम्मीदवार नहीं मिल रहा है जो उन्हें टक्कर दे सके। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News