मंत्री ने कमलनाथ को बताया ‘श्रीकृष्ण’, बीजेपी को ‘कौरव’, बोले- पूरे 5 साल भारी पड़ेंगे ‘पांडव’

Cabinet-minister-pc-sharma-compares-Kamal-Nath-to-shri-Krishna

भोपाल| मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तुलना श्री कृष्णा से की है| उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ श्री कृष्ण की भूमिका में हैं। बीजेपी कौरव के समान हैं, कितनी भी कोशिश कर लें जीत कमलनाथ के नेतृत्व में पांडवों की होगी। पांडव पूरे पांच साल इन कौरव भाजपा पर भारी पड़ेंगे| मंत्री शर्मा गुरुवार को मीडिया से रूबरू होकर मानसून सत्र में पारित हुए विधेयकों के संबंध में जानकारी दे रहे थे| 

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा  हमारी सरकार ने जो वादा किया था वो निभाया है। सदन के मानसून सत्र में ओवीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव पर मुहर लग ���ई है। अब प्रदेश के ओबीसी वर्ग के लोागों को 14 प्रतिशत की जगह 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। 15 साल तक बीजेपी ने इस आरक्षण को नही दिया| उन्होंने बताया कि नानाजी देशमुख पशु चिकितस्य विज्ञान विश्वविद्यालय है, यह एक मात्र विश्वविद्यालय है, इसमे यह प्रवधान किया था कि और कोई जगह यह नही खोला जा सकता था लेकिन इसमे संशोधन कर ठीक किया है इसके बाद कही भी यह विश्वविद्यालय खोल जा सकता है| उन्होंने बताया पहले कुष्ठ रोगी स्कूल और अस्पताल किसी लाइब्रेरी में नही जा सकते थे, लेकिन हमने पुराने कानून के अनुसार इसमें संशोधन किया है और इनका इलाज किया जाएगा और कुष्ठ रोगी कही भी जा सकेंगे और ओर नार्मल रोगियों की तरह रहेंगे| वहीं विधि विभाग के द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन निधि विधेयक पर स्टेम्प पर पहले 20 रु लगते थे और उसको बढ़ाया गया है उसे 40 किया गया है ताकि एडवोकेट निधि बढ़ेगी और वकीलो के लिए ओर बेहतर काम किये जाएंगे| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News