महिला चिकित्सक को कुत्ते ने काटा, पड़ोसी से विवाद

भोपाल। कोटरा सुल्तानाबाद में रहने वाली एक महिला चिकित्सक के घर में एक साथ घुसे तीन आवारा कुत्ते में से एक कुत्ते ने उन्हें काट लिया। महिला चिकित्सक का आरोप है कि तीन में से एक कुत्ता पड़ोस में रहने वाली शिवानी पाराशर का है। जबकि शिवानी पराशर का तर्क है कि वह आवारा कुत्तों की सेवा करती है, कुत्ते उसके नहीं हैं। इसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। 

पुलिस ने महिला चिकित्सक की शिकायत पर शिवानी व उसके माता-पिता के खिलाफ पालतू कुत्ते द्वारा काटने व मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं शिवानी की शिकायत पर महिला डॉक्टर और उनके पति के खिलाफ भी मारपीट का काउंटर केस दर्ज किया गया है। कमला नगर थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि २४ वर्षीय शिवानी कोटरा में परिवर सहित रहती हैं। उसी कॉलोनी में डॉ. किरण खूबचंदानी रहती हैं। डॉ. किरण खूबचंदानी भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में पदस्थ हैं। कल दिन में डॉ. के मकान में कॉलोनी में घूमने वाले तीन कुत्ते घुस गए, एक कुत्ते ने उन्हें काट लिया। डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि एक कुत्ता शिवानी का पालतू है, उसी के साथ दो स्ट्रीट डॉग्स भी थे। महिला चिकित्सक ने कुत्तों को भगाया तो शिवानी विरोध करने पहुंच गई, उन्होंने महिला चिकित्सक का इलाज कराने का वादा किया। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का काउंटर केस दर्ज किया है। वहीं शिवानी व उसके माता-पिता पर पालतू कुत्ते से कटवाने का भी मामला दर्ज किया गया है। महिला डॉक्टर को काटने वाला कुत्ता शिवानी का पालतू है या स्ट्रीट डॉग पुलिस इसकी पड़ताल करने में जुट गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News