नए जिले में सुविधाओं का टोटा, स्कूल में कलेक्ट्रेट, रेस्ट हाउस में अफसर

Facilities-less-in-the-new-district-niwari-collector-office-in-school--

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले 1 अक्टूबर 2018 से अस्तित्व में आए प्रदेश के 52 वें जिले निवाड़ी में सुविधाओं का टोटा है। यहां न तो अफसरों के लिए रहने को आवास है और न ही कलेक्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए भवन है।  जिस वजह से कोई भी अधिकारी कलेक्टर बनने का इच्छुक नहीं है। हालांकि 8 महीने में निवाड़ी जिले में तीन कलेक्टर बदले जा चुके हैं। 

शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने की मंशा से आनन-फानन में निवाड़ी को जिला गठित किया था। 1 अक्टूबर को तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी में सभा के दौरान अक्षय सिंह को कलेक्टर एवं मुकेश श्रीवास्तव को एसपी पदस्थ किया था। चुनाव आयोग ने दो महीने पहले अक्षय सिंह को हटाकर शैलवाला मार्टिन को निवाड़ी कलेक्टर पदस्थ किया। पिछले हफ्ते मार्टिन को हटाकर फिर से अक्षय सिंह को कलेक्टर बनाया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News