नतीजों से पहले नए डीजीपी और मुख्य सचिव को लेकर अटकलें तेज

Speculation-fast-new-DGP-and-Chief-Secretary-before-the-election-results-in-madhya-pradesh-

भोपाल। मप्र में चुनाव परिणाम आने में अभी हफ्ता भर बाकी हैं, लेकिन अधिकारियों की नई जमावट को लेकर मंत्रालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक अटकलों के दौर चल रहे हैं। प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में इकबाल सिंह बैस और एसआर मोहंती के नाम चर्चा में आने के बाद अब नए पुलिस महानिदेशक के नाम की अटकलें शुरु हो गई हैं। चर्चा है कि भाजपा की सत्ता में वापसी हुई तो अवकाश पर चल रहे ऋषि कुमार शुक्ला फिर से डीजीपी की कुर्सी पर आमाद दे देंगे। यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो पहली प्राथमिकता विवेक जोहरी के नाम पर बताई जा रही है। हालांकि इस दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ओएसडी रहे शैलेन्द्र श्रीवास्तव और जबलपुर में एसपी रहें संजय चौधरी के नाम भी शामिल हैं। 

सरकार के प्रशासनिक गलियारों में फिलहाल काम कम और अटकलें ज्यादा चल रही हैं। नई सरकार किसकी होगी, नई सरकार का सीएम कौन होगा। इन दो सवालों के बाद सबसे बड़ा सवाल नई सरकार में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक कौन होगा इसकी अटकलें अब तेज हो गई हैं। पुलिस मुख्यालय में चल रही अटकलों पर भरोसा किया जाए तो भाजपा की वापसी पर दो विकल्प सामने हैं। पहला ऋषि कुमार शुक्ला वापिस लौटें, दूसरा चुनाव आयोग की अनुशंसा पर कार्यकारी महानिदेशक बनाए गए वी.के. सिंह को लोकसभा चुनाव तक यथावत रखा जाए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News