बीमारी से तंग आकर सेना के पूर्व जवान ने की आत्महत्या, लकवे से थे पीड़ित

भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में लकवाग्रस्त रिटायर्ड आर्मीमेन ने बीती देर रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने बीमारी से तंग आकर जान देने की बात लिखी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार हरीनारायण शर्मा पिता मोहनलाल शर्मा (53) निवासी जैन कॉलोनी लालघांटी आर्मी से रिटायर्ड थे। बीती रात करीब दो बजे उनकी पत्नी मिली शर्मा ने पति के शव को फंदे पर लटका हुआ देखा था। शोर मचाकर उन्होंने तत्काल पड़ोसियों को बुलाया तथा परिजनों को उठाया। जिसके बाद सबने मिलकर शव को फंदे से उतारा। मामले की जानकारी थाने में कॉल कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। बॉडी के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि मैं 2012 से लकवा की बीमारी से ग्रस्त हूं। खुदको असहाय महसूस करता हूं। इसी से तंग आकर जान दे रहा हूं, मेरी मौत के बाद परिजनों को तंग न किया जाए। खुदकुशी के लिए मैं स्वयं जिम्मेदार हूं। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर हैंड राइटिंग की जांच करा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों को आज दर्ज किया जाएगा। इधर,खजूरी सड़क थाना इलाका स्थित तूमड़ा गांव में रहने वाली सीमा बाई पति अनार सिंह अहिरवार (29) कल दोपहर को एक बजे घर में सल्फास खा लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। जर्हां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस खुदकुशी का कारण पारीवारिक कलेह मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि पजिरनों के डिटेल बयानों के बाद खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News