बीजेपी को झटका, अब इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

heavy-jolt-to-bjp-janpad-president-join-congress-in-raisen

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से एक दिन पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। रायसेन जिले के सांची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन ने बीजेपी को छोड़ दिया है। उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। वह अब विदिशा रायसेन संसदीय प्रत्याशी शेलेंद्र पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और नेता प्रभूराम भी मौजूद रहे। 

दरअसल, एस मुनियन विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। इस इलाके में उनका काफी प्रभाव है। उनके कांग्रेस में शामिल होने से स्थानीय स्तर पर काफी प्रभाव पड़ेगा। यहां से बीजेपी काफी मज़बूत स्थिति में है। इस सीट पर बीजेपी का लंबे समय से कब्जा रहा है। कांग्रेस कई बार यहां प्रयास कर चुकी है लेकिन बीजेपी का ये किला भेदने में असफल हुई है। उन्‍होंने कहा कि 12 तारीख को आप इतिहास बदलने के लिए बटन दबाइये। कमलनाथ ने कहा कि अभी जब हम प्रदेश में सरकार में आये तो एक ऐसा प्रदेश हमें भाजपा ने सौंपा जो किसान की आत्महत्या, बेरोजगारी, बलात्कार, भ्रष्टाचार में नम्बर वन था। उन्‍होंने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया की केवल बातें ही मोदी सरकार ने की है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News