अब खजाना भरने कमलनाथ सरकार बना रही है ये ‘स्पेशल प्लान’

kamalnath-government-considering-cow-cess-to-fund-gaushala

भोपाल।

खजाना खाली होने के चलते विकासकार्यों और वादों को पूरा करना कमलनाथ सरकार के सामने चुनौती बना हुआ है। सरकार एक के बाद एक खजाने को भरने के प्रय़ास कर रही है। ‘एक अफसर एक कार’ और रेत नीति में बदलाव के बाद सरकार बीजेपी शासित राज्यों की तरह एमपी में भी गाय टैक्स लगाने का विचार कर रही है। इससे सरकार के पास को पैसा आएगा वह उसे विकास कार्यों और गौशालाओं में इस्तेमाल करेगी। यदि मध्यप्रदेश में गाय टैक्‍स लगाया जाता है तो यह पहली कांग्रेस सरकार होगी जो गायों के कल्‍याण के लिए टैक्‍स लगाएगी।अबतक यह टैक्स बीजेपी शासित प्रदेश में जैसे हरियाण, राजस्थान और यूपी में लागू किया जा चुका है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News