कांग्रेस को झटका, राफेल वाले विज्ञापन पर चुनाव आयोग की रोक

madhya-pradesh-Election-Commission-ban-on-Rafael's-advertisement

भोपाल। राफेल सौदे को लेकर भाजपा और मोदी सरकार को घेरने वाली कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है| चुनाव में राफेल के मुद्दे के विज्ञापनों से भाजपा को घेरने के कांग्रेस के इरादे पर पानी फिर गया है|  मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से जारी किए जाने वाले नौ विज्ञापनों में से छह विज्ञापनों को आपत्तिजनक मानते हुए इनके प्रसारण पर रोक लगा दी है। इन विज्ञापनों में राफेल से जुड़े हुए दो विज्ञापन भी थे। 

इन विज्ञापनों पर रोक लगाए जाने को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि राफेल विमान का केस देश की सर्वोच्च अदालत में हैं, इसलिए इसका चुनाव विज्ञापन में उपयोग करना ठीक नहीं है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के पास अनुमति के लिए अपने नौ विज्ञापनों को भेजा था। इसमें से छह विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News