दिल्ली अग्नीकांड पर सिंधिया ने दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि

भोपाल। दिल्ली के अनाज मंडी के रिहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री में रविवार तड़के 5:22 बजे आग लग गई। उस वक्त फैक्ट्री के अंदर 59 लोग सो रहे थे। इनमें से 44 लोगों की मौत हो गई, 15 जख्मी हैं। इस दुखद घटना से देश शोक में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को भयावह बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा, ‘दिल्ली के अनाज मंडी में भीषण आग लगने से 40 से भी ज़्यादा लोगों के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।’


About Author
Avatar

Mp Breaking News