चुनाव में बड़ा हथियार ‘हमनाम’ उम्मीदवार, दिग्गजों का गणित बिगाड़ने को तैयार

mp-election-similar-name-candidate-in-election-against-big-leaders-of-bjp-and-congress-

भोपाल| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब रोचक हो चला है| बीजेपी चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर मैदान में है तो वहीं सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जी जान से जुटे हैं| चुनावी मैदान में कई दिग्गज भी ताल ठोक रहे हैं, लेकिन उनके सामने चुनौतियों की कमी नहीं है| विरोधी पार्टी के प्रत्याशी जहां दिग्गजों के वोट पर सेंध लगा रहे हैं, वहीं मिलते जुलते नाम वाले प्रत्याशी भी समीकरण बिगड़ेंगे| एक जैसे हमनाम प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने से मामला दिलचस्प हो गया है। एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक ही नाम के दो प्रत्याशी मैदान में होने पर लोग मिलते-जुलते नाम वाले दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में इवीएम का बटन दबा देते हैं। यह रणनीति पुरानी है, लेकिन हर चुनाव में काम आती है और हमेशा चुनाव मैदान में एक जैसे नाम वाले प्रत्याशी दिखाई देते हैं| 

खुरई में गृहमंत्री और भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह के अलावा एक और भूपेंद्र सिंह मैदान में हैं| वही सुरखी में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद के अलावा एक और गोविंद सिंह निर्दलीय खड़े हैं। रहली में भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव से मिलता-जुलता नाम नहीं मिला तो दो प्रत्याशियों ने अपने असली नाम के आगे उपनाम गोपाल लिखकर पर्चे जमा किए।  रहली में कांग्रेसी प्रत्याशी कमलेश साहू के नाम पर एक और कमलेश साहू को निर्दलीय उतारा गया है। तरवर, सामान्यत कम प्रचलित नाम है लेकिन यहां भी एक और तरवर ने पर्चा दाखिल किया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News