महाराजपुरा क्षेत्र में खास निगरानी, वीडियोग्राफी करने वाला संदिग्ध सीसीटीवी में कैद

-suspect-caught-in-CCTV-footage-in-gwalior

ग्वालियर। पाकिस्तान पर एयर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ग्वालियर शहर पर दुनिया की निगाह टिक गई है । जिसे देखते हुए शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उधर दो दिन पहले ग्वालियर शहर की वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले संदिग्ध के वीडियो फुटेज पुलिस को मिल गए हैं वहीं एक संदिग्ध दतिया में भी घूमता मिला है।

ग्वालियर के महाराजपुरा एयर फ़ोर्स स्टेशन देश के संवेदनशील स्थानों में से एक है। यहीं से उड़े मिराज 2000 ने कल पाकिस्तान में तबाही मचाई थी। इस स्टेशन पर मिराज 2000 के अलावा सुखोई और मिग29 जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान हैं। पाकिस्तान पर हुए हमले के बाद से एहतियातन महाराजपुरा क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस हर आने जाने वाले व्यक्ति की गहराई से जांच कर रही है। ख़ुफ़िया विभाग से मिले इनपुट के बाद एयरबेस और सैन्य इलाके के बाहरी सर्किल में पुलिस ने कड़ा सुरक्षा घेरा बना लिया है। यहाँ से निकलने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है।  एयर फ़ोर्स स्टेशन के आसपास बसे गाँव के लोगों से भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News