खुशखबरी : ग्वालियर व्यापार मेले को सरकार से मिला ये तोहफा

Avatar
Published on -
Gwalior-vyapar-mela-got-gift-from-government

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर व्यापार मेले में बिकने वाले वाहनों पर रोड टैक्स में 50  प्रतिशत छूट का फैसला लिया है। मध्यप्रदेश कैबिनेट ने  आज हुई बैठक में ग्वालियर व्यापार मेला 2018-19 के लिए रोड टैक्स पर छूट की घोषणा कर दी है। कैबिनेट के फैसले के अनुसार मध्यप्रदेश में पंजीकृत गैर परिवहन यानों तथा छोटे परिवहन यानों को, मेला अवधि के दौरान विक्रय पर जीवन काल कर(रोड टैक्स) में 50 प्रतिशत की छूट सशर्त दी जाती है। इस फैसले के बाद ऑटोमोबाइल व्यापारी बहुत खुश हैं उन्हें उम्मीद है अब उनकी बिक्री बढ़ेगी और मेले का खजाना भी भरेगा। गौरतलब है कि 2003 तक राज्य सरकार ग्वालियर मेले में वाहनों की बिक्री पर वाणिज्यिककर  में 50  प्रतिशत की छूट देती थी। 

ग्वालियर व्यापार मेले को उत्तर भारत का पुराना मेला होने का गौरव हासिल है। एक शताब्दी से अधिक पुराने इस रियासतकालीन व्यापार मेले को देखने दूसरे राज्यों से भी सैलानी आते हैं।  यहाँ कई तरह के सेक्टर लगते हैं जिनमें सभी तरह के उत्पाद बेचे जाते है। इन सेक्टर में से कभी मेले का मुख्य आकर्षण ऑटोमोबाइल सेक्टर हुआ करता था। यहाँ वाहनों की बिक्री पर मिलने वाली 50  प्रतिशत की छूट का लाभ लेने दूर दूर से वाहन खरीदार आते थे।  लेकिन 2003  में इस छूट को राज्य सरकार ने देना बंद कर दिया।  उसके बाद लगातार प्रयास किये गए और व्यापारियों की जिद पर  फिर 2008  में सरकार ने रोड टैक्स में दो प्रतिशत की छूट दी लेकिन इस छूट से व्यापारियों को लाभ नहीं हुआ।  व्यापारियों की माने तो उन्हें नुकसान ही उठाना पड़ा।  उसके बाद से मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर लगना बंद हो गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News