MP: 24 साल से चुनाव लड़ रहा यह ‘चायवाला’, कभी नहीं मिली जीत

chaiwalah-from-gwalior-contest-every-election-from-last-24-year-

ग्वालियर।  चुनावों में कई बार अजीब प्रत्याशी देखने को मिलते हैं और सभी दावा करते हैं कि जीत उन्हीं की होगी। लेकिन जीत केवल एक की ही होती है लेकिन ग्वालियर में एक ऐसा प्रत्याशी है जो जनता है कि वो जीतेगा नहीं लेकिन फिर भी चुनाव लड़ता है।  ये जुनूनी नेताजी अब तक 24 वर्षों में पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन हमेशा इनकी जमानत जब्त हुई है फिर भी नेताजी इस बार भी चुनाव में खड़े हुए हैं।  

दरअसल, ग्वालियर के तारागंज में समाधिया कॉलोनी के गेट पर चाय की छोटी सी दुकान चलाने वाले आनंद सिंह कुशवाह “रामायणी” को 1994 में पार्षद का चुनाव लड़ने के दौरान वर्तमान मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कुछ ऐसी बातें बोल दी थी कि तभी से उनका चुनाव लड़ने का सिलसिला जारी है | आनद सिंह हालाँकि ये नहीं बताते कि नारायण सिंह कुशवाह ने उनसे क्या कहा था लेकिन वे शपथ ले चुके हैं कि जब तक सांस है चुनाव लड़ते रहेंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News