नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, संचालक गिरफ्तार

duplicate-Ultra-tech-Cement-Factory-seized-

ग्वालियर । शहर के गदाईपुरा क्षेत्र में संचालित नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ी है । पुलिस ने यहां से फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार करने के साथ साथ लाखों रुपये कीमत की मशीनरी और सीमेंट बनाने का मटेरियल भी बरामद किया है।

दरअसल ग्वालियर में अल्ट्राटेक सीमेंट के ऑथोराइज़ डीलर को सूचना मिल रही थी कि उनकी सीमेंट सस्ते दामों में बिक रही है जब उन्होंने खोजबीन की तो पता चला कि  उपनगर ग्वालियर के गदाईपुरा में उनकी कंपनी की नकली सीमेंट बनाने का कारोबार चल रहा है इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की । शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब जांच की तो शिकायत को सही पाया  और फिर आज योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने दलबल सहित इस नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी तो वहां एक व्यक्ति मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बताया गया है गिरफ्तार किया गया राम कुमार  ही फैक्ट्री संचालित करता है और अल्ट्राटेक ब्रांड की नकली सीमेंट बनाकर बेचता है । पुलिस को यहाँ से भारी मात्रा में नकली सीमेंट के बैग, कच्चा माल और मिक्सिंग और अन्य मशीनरी भी मिली जिन्हें पुलिस ने जब्त कर मामला कायम कर लिया है पुलिस का कहना है जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News