ताई के खिलाफ हाय-हाय की नारेबाजी, सत्तन की नाराजगी का फायदा उठाना चाह रही कांग्रेस

-Congress-wants-to-take-advantage-of-sattan-slogan-against-sumitra-mahajan-in-indore

इंदौर| आठ बार इंदौर से सांसद रही सुमित्रा महाजन के 9 वी बार चुनाव जीतना मुश्किल होता जा रहा है|  ताई का टिकिट पक्का होने के पहले से ही बीजेपी में खींचतान जारी है और इसी का लाभ कांग्रेस उठाना चाह रही है। दरअसल, लोकसभा स्पीकर और इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन के 9 वी बार चुनाव लड़ने के लिए तैयार है लेकिन कुछ समय पहले बीजेपी के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता सत्यनारायण सत्तन ने विरोध जताया था और कहा था कि यदि सुमित्रा महाजन चुनाव लड़ी तो वे अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के साथ इंदौर के चुनावी रण में उतर जाएंगे। सत्तन का विरोध इसलिए है कि महाजन अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी करती है और चुनावी मौसम में अचानक सक्रिय हो जाती है। इसी बात को लेकर शनिवार को पटेल ब्रिज के समीप कांग्रेस की राजीव विकास केंद्र शाखा के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा स्पीकर और इंदौर सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

कार्यकर्ताओ ने निष्क्रिय सांसद हाय – हाय के नारे लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी के ही पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन सुमित्रा महाजन का विरोध कर रहे और हम भी उनकी ही तरह इस बार नया सांसद चाहते है। कांग्रेसियो का आरोप ये भी है कि इंदौर सांसद महाजन 5 साल में से आखरी के 3 महीने ही जनता के बीच पहुंचती है। बता दे कि कुछ समय पहले सांसद सुमित्रा महाजन नाराज सत्यनारायण सत्तन से मिलने उनके घर भी पहुंची थी लेकिन इसके बाद भी सत्यनारायण सत्तन की नाराजगी बनी हुई है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में अटकले लग रही है कि पहले ही इंदौर ताई और भाई के बीच स्थितियां ठीक नही है ऊपर सत्तन की नाराजगी, सीधे कांग्रेस को फायदा पहुंचा सकती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News