MP: फसल बर्बाद होने से दुखी किसान ने की खुदकुशी, लाखों का था कर्ज

-Unhappy-farmer-suicides-due-to-crop-loss-in-indore

इंदौर|  इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र के आजंदा गांव के एक किसान ने लाखो के कर्ज और पाला पड़ने से नष्ट हुई फसल के चलते अपनी जान दे दी।  पिछले 15 दिनों में तापमान की गिरावट के कारण ठंड का असर जोरदार रहा जिसके चलते तीन दफा पाला पड़ा। इसी पाले के वजह से किसानों की फसलें नष्ट हो गई लेकिन प्रभावित किसानों में से बेटमा के 32 वर्षीय किसान भरत पिता शिवनारायण मकवाना इतना आहत हुआ कि उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी।

शुक्रवार दोपहर भरत कर्ज के तनाव और नष्ट हुई फसल से इतना आहत हुआ कि उसने जहर खा लिया हालांकि जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी लगी वैसे ही वो उसे बेटमा के अस्पताल ले गए जहां से उसे इलाज के लिए इंदौर के चोइथराम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। राजेंद्र नगर पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल भेज दिया|


About Author
Avatar

Mp Breaking News