कृषिमंत्री ने किया कृषि मेले का शुभारंभ, कहा- ‘उपकरणों पर सब्सिडी 50 प्रतिशत बढ़ाई’

इंदौर| किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी देने के लिए फार्म टेक एशिया द्वारा प्रदेश की आर्थिक राजधनी इंदौर में चार दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है। कृषि कॉलेज में आयोजित इस मेले का शुभारम्भ कृषि मंत्री सचिन यादव ने किया। 15 से 18 नवंबर तक आयोजित हो रहे इस मेले में किसानों को नई मशीनों और कृषि उपकरणों के साथ-साथ फसली किस्मों, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन और स्मार्ट फार्मिंग की जानकारी दी जा रही है| खेत के लिए उन्नत बीज, सिंचाई के लिए यंत्र, बुवाई के लिए मशीनो की आकर्षक प्रदर्शनी भी लगायी गयी है।

 मेले में संबोधन देते हुए कृषि मंत्री सचिन यादव ने जहाँ कमलनाथ सरकार द्वारा की जा रही कवायदों की जमकर तारीफ़ की वही बीते 15 वर्षों में प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहने वाली भाजपा पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार किसान और युवाओं के लिए प्रतिबद्ध है। बीते 15 सालों से झूठे सपने दिखाकर प्रदेशवासियों को छला गया था जबकि कमलनाथ सरकार ने अब तक 20 लाख से अधिक किसानों का 7 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया है । अब खेती में बढ़ती लागत और घटता उत्पादन सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनोती है इसलिए सरकार लागत घटाने की दिशा में प्रयत्न कर रही है । इसी कड़ी में कृषि उपकरणों पर सब्सिडी बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का निर्णय सरकार ने लिया है वही प्रदेश को जैविक प्रदेश बनाने की दिशा में भी सरकार प्रयास कर रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News