इंदौर के नतीजों में होगी देरी, 24 को आने के आसार, कटनी में सबसे तेज होगी काउंटिंग

Indore-result-may-late-due-to-counting

भोपाल। मप्र में लोकसभा चुनाव के लिये चार चरणों में मतदान के बाद अब 23 मई को होने वाले मतगणना के लिये तगड़े इंतजाम किये गये हैं। मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना होगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम पर सबकी नजरें है। मतगणना के लिये सबसे अधिक 29 राउंड इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिये होगा। ऐसे में यहां परिणाम सबसे आखिर में आने की संभावना है। इसी तरह कटनी जिले में 14 राउंड होंगे। ऐसे में यहां के मतों की गणना सबसे पहले हो जाएगी। कटनी जबलपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में जबलपुर से पहला परिणाम आ सकता है। इसी तरह देवास, धार और खरगौन संसदीय क्षेत्र से भी पहले परिणाम आ सकता है।

प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों में मतगणना के औसतन 20.5 राउंड होंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांताराव के मुताबिक रात 10 बजे तक पहला परिणाम आ सकता है। प्रदेश के ऐसे संसदीय क्षेत्र जहां 25 से अधिक उम्मीदवार हैं, वहां 20 से अधिक राउंड होंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News