आधा दर्जन पार्षदों के साथ अपनी ही नगर सरकार को घेरने निगम दफ्तर पहुंचे BJP विधायक

-BJP-mla-arrived-at-the-corporation-office-surrounded-by-his-own-city-government-with-half-a-dozen-councilors

जबलपुर| मेरी विधानसभा में भीषण जल संकट है कमिश्नर साहब बार बार बताने के बाद भी समस्या का निराकरण नही हो रहा है अगर तीन दिन में भी पानी सहित अन्य समस्याओं को दूर नही किया जाता है तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।खुले शब्दो मे ये चेतावनी कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी ने नगर निगम आफिस पहुँच कर कमिश्नर चंद्रमौलि शुक्ला को दी है।करीब आधा दर्जन पार्षदों के साथ विधायक अशोक रोहाणी कमिश्नर से मिलने पहुँचे और अपनी समस्या बताई।

विधायक का कहना है कि बीते कई सालों से इलाके में पानी का जल संकट गहराया हुआ है।विधानसभा के कुछ गाँव परिसीमन के बाद नगर निगम में आ गए है पर वो नाम मात्र को क्योकि टेक्स देने के बाद भी समस्या जस की तस है।कैंट विधानसभा के ज्यादातर इलाको में पानी की समस्या है लोगो बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है पर अच्छा खासा टेक्स देने के बाद भी लोगो को रोजाना सामस्याओ से दो चार होना पड़ रहा है।अपने पार्षदों के साथ कमिश्नर से मिलने पहुँचे विधायक ने कहा कि सरकार चाहे भाजपा की हो या फिर कांग्रेस की जनता को समस्या आई तो उसके लिए लड़ना जरूरी है।विधायक अशोक रोहाणी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर चंद्रमौलि शुक्ला ने आश्वशन दिया है कि जल्दी ही सामस्याओ का निराकरण किया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News