बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा, रेत में दबी मिली थी लाश

BJP-worker-murderer-arrest-in-jabalpur

जबलपुर।  भेड़ाघाट में हुई ऋषभ जैन की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में जहां ऋषभ की मूर्ति की दुकान में काम करने वाले कारीगर शिब्बू भूमिया को गिरफ्तार किया है, वहीं नर्मदा सेवा प्रकल्प में मंडल अध्यक्ष के रूप में पदस्थ पुरूषोत्तम रजक और बाबू नामक युवक भी गिरफ्तार हुए है। मामला फिरौती से जुड़ा है, इन तीनों आरोपियों पर हजारों रूपए का कर्ज है जिसे ये चुकाना चाहते थे लेकिन पैसा नहीं था।

करीब 15 दिनों से ये तीनों शिकार की तलाश में थे, जब कोई इनके चंगुल में नहीं फंसा तो इन्होंने ऋषभ को साजिश के तहत नर्मदा तट पर बुलाया और शराब पिलाकर नशे में चूर किया फिर बाबू ने ऋषभ को बेहोश करने के लिए उसके सिर पर पत्थर मार दिया लेकिन चोट इतनी जोर से लगी कि ऋषभ के सिर के पिछले हिस्से से खून बहने लगा। हड़बड़ी में बाबू ने उसके सिर पर एक बड़ा पत्थर और पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद इन तीनों ने एक बोरी ऋषभ को भरकर घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूरी पर स्वर्गद्वारी में ले जाकर रेत में गाड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद ये तीनों वहां से भाग गए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News