छिंदवाडा महापौर को राहत, फिलहाल नहीं की जाएगी हटाने की कार्रवाई

Avatar
Published on -
chhindwara-mayor-relief-removal-action-will-not-be-done-right-now

जबलपुर|  छिंदवाड़ा की भाजपा महापौर कांता सदारंग को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है| महापौर कांता सदारंग की याचिका पर सुनवाई के दौरान आज राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में ये अंडर टेकिंग दी है कि उन्हें महापौर के पद से हटाने की कार्यवाई फिलहाल नहीं की जाएगी| बता दें कि राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा की महापौर कांता सदारंग को बीती 31 जनवरी को एक नोटिस जारी किया था|  इस कारण बताओ नोटिस में कांता सदारंग पर अपने काम में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया गया था और उनसे पूछा गया था कि क्यों ना उन्हें छिंदवाड़ा के महापौर पद से हटा दिया जाए| 

कांता सदारंग पर आरोप था कि उन्होने कुछ दुकानों के आवंटन में प्रावधानों का पालन नहीं किया और सदन की बैठकें नियमित ढंग से आयोजित नहीं करवाईं… बहरहाल, कांता सदारंग ने राज्य सरकार के इस नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी… छिंदवाडा महापौर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद उन्हें राजनैतिक ढंग से परेशान किया जा रहा है… आज मामले पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया कांता सदारंग के खिलाफ 12 फरवरी तक कोई कार्यवाई नहीं की जाएगी… राज्य सरकार की इस अंडरटेकिंग को रिकॉर्ड पर लेते हुए हाईकोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 12 फरवरी की ही तारीख तय की है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News