अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता, नाराज कलेक्टर ने थामाया आयोजक को नोटिस

जबलपुर। जबलपुर में लंबे अरसे बाद जिले को सौभाग्य प्राप्त हुआ कि यहाँ पर राष्ट्रीय शालिय कराटे प्रतियोगिता हो रही है।एक दिसम्बर से शुरू हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पर पूरी तरह से अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई।दूर-दराज जिलो से आये बच्चो के खाने पीने की जो व्यवस्था की गई थी वो उनकी सेहत से खिलवाड़ करती हुई नजर आ रही है।जो बच्चो को खाना देना था उस खाने को कबाड़ से भरे कमरे में फर्श पर फैलाकर रखा गया इतना ही नही उन सब्जियों के ऊपर बिल्ली और चूहे दौड़ लगा रहे थे।एक दिसम्बर से शुरू हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता छह तक आयोजित होगी।प्रतियोगिता में देश भर से करीब 1400 खिलाड़ी शामिल हुए है।खेल प्रतियोगिता में अव्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने भी अपनी नाराजगी जताई है।कलेक्टर भरत यादव ने आयोजक को नोटिस जारी कर उनसे अव्यवस्था को लेकर फटकार लगाई है।कई छात्रों ने अपनी शिकायत में बताया कि न ढंग का खाना मिल रहा है और न ही नास्ता।बहरहाल कलेक्टर ने व्यवस्था ठीक होने की बात कर जिले में हो रही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों का उत्साह बढ़ाने की बात कही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News