ट्विंकल डागरे हत्याकांड: CM ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश, राजनीतिक संरक्षण का भी खुलासा हो’

Avatar
Published on -
mp-cm-kamalnath-instruction-to-officers-on-Twinkle-Dagre-murder-case

भोपाल| मध्य प्रदेश के इंदौर में दो साल पहले लापता हुई कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे (22 ) मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। उसकी हत्या की जा चुकी है। पुलिस ने भाजपा नेेता जगदीश करोतिया उर्फ कल्लु पहलवान और उसके बेटों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड में नए खुलासे हो रहे है। वहीं आशंका है कि कई परतें ऐसी भी हैं जो अभी खुली नहीं है| इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कड़ा रूख अपनाते हुए इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस हत्याकांड की सूक्ष्मता और निष्पक्षता से जाँच करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। वहीं मामले के खुलासे में देरी पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है| 

सीएम कमलनाथ ने मेरी सरकार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा देने में विश्वास नहीं करती है, वो इसे अपना प्रमुख कर्तव्य समझती है। मेरी सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा, सम्मान से कभी समझौता नहीं होगा और इसका दोषी कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, उसे सजा अवश्य मिलेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी भरे निर्देश देते हुए कहा है कि मेरी सरकार में बहन-बेटियां की सुरक्षा-सम्मान में कोई कोताहि ना बरती जाए। प्रदेश में सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए जहां वे बेखौफ आ-जा सके। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News