भारत की चेतावनी के बाद पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने तैयार, कल होगी रिहाई

-Pakistan-PM-Imran-Khan-announces-will-release-abhinandan-tomorrow

नई दिल्ली| पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ झड़प के दौरान पाकिस्तान में गिरे मिग-21 के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान में पाक के कब्जे में है| उन्हें सुरक्षित अपने देश वापस लाने के लिए भारत की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है|   भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर अभिनंदन की रिहाई के बदले पाक सौदेबाजी की उम्मीद कर रहा है तो यह उसकी बड़ी भूल है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर भारत तनाव कम करने को तैयार है, तो रिहाई पर विचार किया जा सकता है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया है|  भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने को पकिस्तान तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया है कि हम शांति की पहल के तहत अभिनंदन को कल रिहा देंगे। अभिनंदर वाघा बॉर्डर के जरिए कल लौट आएगा। अभिनंदन की रिहाई को भारत की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी माना जा रहा है। 

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के लिए भारत के साफ़ रुख से पाकिस्तान पर दवाब है| अभिनन्दन के विडियो को पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया, जो जिनीवा कन्वेंशन का खुला उल्लंघन है। भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही युद्ध न छिड़ा हो, फिर भी अभिनंदन उन सभी अधिकारों के हकदार हैं, जो जिनीवा कन्वेंशन के तहत प्रिजनर ऑफ वॉर (PoW) यानी एक युद्धबंदी को मिलती हैं। PoW के साथ किस तरह का व्यवहार होना चाहिए, इसके बारे में 1949 का जिनीवा कन्वेंशन साफ-साफ कहता है कि यह उन सभी मामलों में लागू होता है, चाहे घोषित युद्ध का मामला हो या नहीं। इस तरह, पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को हर हाल में छोड़ना ही होगा, क्योंकि पाकिस्तान ने भी जिनीवा कन्वेंशन पर दस्तखत किए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News