VIDEO: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, ‘किसान पकड़ें कांग्रेसियों को और दें जूते’

नीमच। किसानों के मुद्दे पर आज प्रदेश भर में कांग्रेस और भाजपा के बीच प्रदर्शन पॉलिटिक्स हुई| कांग्रेस ने जहां केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया तो वहीं भाजपा ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ हर जिले में किसान आंदोलन किया| इस दौरान नेताओं ने एक दुसरे पर जमकर भड़ास निकाली और बोल भी बिगड़ गए| 

कांग्रेस सरकार के खिलाफ मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू आक्रोशित हो गए और उन्होंने कांग्रेसियों को जूते मारने की बात कह दी| नीमच में आज भाजपा के किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान विधायक ने कहा किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ, सरकार ने किसानों को ठगा है, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के इस दौरान बोल बिगड़ गए, उन्होंने कहा कि गांव गांव में किसान कांग्रेसियों को पकड़े और बोले कि वे पहले बैंकों का पैसा भरें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जूतों से मारें।.विधायक ने कहा जब तक यह नहीं करेंगे तब तक कोई नहीं सुधरेगा| सब खा खा कर नींद ले रहे है, रोज खाते हैं, कभी खदानों में खाते हैं, कभी डोडा चूरा तो कभी अफीम में खाते हैं, पुलिस की वर्दी भी ढीली हो गई|  इस बयान के बाद जब मीडिया ने विधायक से सवाल किये तो वे उन्होंने सफाई में कहा जूते मारने का मतलब यह नहीं कि जूते मारो, किसानों में आक्रोश है, परेशान हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News