BJP नेता के होटल में EVM के साथ पकड़ाया नशे में धुत्त अधिकारी निलंबित, वीडियो वायरल

Sector-officer-suspended-for-negligence-in-election-shajapur

शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में मतदान के कार्य में लापरवाही बरतने पर संभागायुक्त एमबी ओझा ने शुजालपुर विधानसभा सीट के एक सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि  सेक्टर 24 मेहर खेड़ी के अधिकारी सोहन लाल बजाज अपने दल के साथ सेक्टर क्षेत्र में रुकने के बजाय शुजालपुर की एक होटल में 2 रिजर्व इवीएम मशीन सहित रात रुके थे। इस दौरान उन्होंने होटल में शराब भी पी थी। शुजालपुर क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के प्रतिवेदन पर संभागायुक्त ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि जिस होटल में ये रुके थे वो किसी भाजपा नेता का है। 

अधिकारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हुआ है। जिसके बाद यह कार्रवाई उज्जैन कमिश्नर के निर्देश पर की गई है। यह जिले की पहली कार्रवाई और प्रदेश की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले बुरहानपुर में चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने ड्यूटी पर आए दो कर्मचारियों को निलंबित किया है। शाजापुर में जिस अधिकारी पर कार्रवाई हुई वह एक होटल में रुके थे और यह होटल भाजपा नेता का बताया जा रहा है, ऐसे में निष्पक्ष चुनाव को लेकर सवाल उठने लगे है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News