Mining: दिल्ली पहुंची हीरा खदान की फाइल, खनन शुरू होने में लग सकता है वक्त

खनन

छतरपुर, संजय अवस्थी। बक्स्वाहा में लगने वाली एशिया के सबसे कीमती जैम क्वालिटी के हीरे की खदान 2022 के आखिर तक शुरू हो सकती है। लगभग 60 हजार करोड़ रूपए के हीरा उगलने वाली इस खदान में उत्खनन की मंजूरी मप्र सरकार ने बिरला गु्रप को दी है। बिरला गु्रप उत्खनन के पहले सभी अनुमतियों को हासिल करने में जुटा है। अब खबर है कि छतरपुर से सभी अनुमतियां लेने के बाद अब वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिल्ली से पर्यावरण मंजूरी के लिए फाइल दिल्ली भेजी जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि बक्स्वाहा में 364 हेक्टेयर वन भूमि पर हीरे का खनन होना है। वन विभाग से उक्त जमीन हासिल करने के लिए सरकार को राजस्व क्षेत्र की इतनी ही जमीन एवं इस पर लगे लाखों पेड़ों की कटाई का खर्च, पेड़ों की कीमत और नई जमीन पर पेड़ों को उगाने का खर्च वन विभाग को देना पड़ेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi