BHOPAL NEWS : भोपाल पुलिस ने बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजा रहे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा C-VISIL APP अंतर्गत् शिकायत होने पर मध्य विधानसभा 153 कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना की तस्दीक पर डीजे संचालकों के विरूद्ध यह कारवाई की है। डीजे संचालक द्वारा बिना अनुमति के तीव्र ध्वनि में डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस को C-VISIL APP अंतर्गत् शिकायत होने पर मध्य विधानसभा 153 कंट्रोल रूम से तीव्र ध्वनि से डीजे बजाने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर पहुंचे पुलिस स्टाफ ने डीजे संचालक से अनुमति मांगी। अनुमति मांगने पर डीजे संचालक अनुमति ना होने पर कार्रवाई के डर से भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डीजे संचालकों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम की धाराएँ लगाई है।
C-VISIL APP से मिली थी शिकायत
पुलिस की 27 अप्रैल को C-VISIL APP अंतर्गत आमजन द्वारा डीजे जोर-जोर से बजने की शिकायत होने के उपरांत मध्य विधानसभा 153 कंट्रोल रूम से सूचना की तस्दीक हेतु थाना जहांगीराबाद भोपाल के पुलिस स्टाफ को रवाना किया गया था।
शिकायत मिलते ही मौके पर फौरन पहुंची थी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस द्वारा डीजे संचालकों से डीजे बजाने की अनुमति एवं आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का पालन करने के संबंध में पूछा गया, तो डीजे संचालक द्वारा अनुमति नहीं होना बताया, पुलिस द्वारा बिना अनुमति डीजे बजाने पर विरूद्ध कार्रवाई की बात सुनते ही डीजे संचालक पुलिस कार्रवाई एवं जुर्माने के डर से भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। पुलिस स्टाफ द्वारा डीजे एवं डीजे संचालकों की तलाश की जा रही है ।
डीजे वाहन एवं संचालक जिनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया
01 डीजे वाहन क्रमांक एमपी 04-जी ए-4198 का चालक डीजे बजाना एवं ड्राइवरी
02 डीजे वाहन क्रमांक एमपी 21-जी 0972 का चालक डीजे बजाना एवं ड्राइवरी
03 डीजे वाहन क्रमांक एमपी 09-जीएफ-2782 का चालक डीजे बजाना एवं ड्राइवरी