अपनी संवाद शैली से मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चुनावी दौर में प्रतिष्ठा दांव पर लगाने के बाद राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajyasabha Member And Senior BJP Leader Jyotiraditya Scindia) अपनी संवाद शैली के जरिए मतदाताओं (Voters) को हंसाने गुदगुदाने और मनोरंजन (Entertainment) के साथ नसीहत देकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे भाजपा गदगद है।

चुनावी रण में सिंधिया की भाषा शैली तो हमेशा से ही चर्चाओं में रही है और जनता को प्रभावित भी करती रही है। 2018 के चुनाव में ग्वालियर चंबल क्षेत्र में भाजपा को नुकसान पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ सिंधिया का ही था। लेकिन अब सिंधिया उसी भाजपा के पाले में है और किसी भी तरह उसे चुनाव जिताने में लगे हैं। 2018 में जो सिंधिया बीजेपी के खिलाफ दहाड़ थे, अब वह कमलनाथ और दिग्विजय (Kamal Nath And Digvijay Singh) को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस के 15 महीने की सरकार की नाकामी गिना रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi