उपचुनाव के अंतिम दौर में BJP ने लगाया इन 11 कांटे की टक्कर वाली सीटों पर जोर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh By-election) के लिए 3 नवबंर को मतदान (Voting) और 10 नवंबर को परिणाम घोषित होने है, लेकिन इसके पहले राजनैतिक दल एडी से चोटी तक का जोर लगा रहे है।खास करके चुनावी जंग के अंतिम दौर में भाजपा (BJP) ने टक्कर वाली 11 सीटों पर सारा जोर लगा दिया है। पार्टी के मतदान के ठीक पहले तक इन क्षेत्रों में खंदक की लड़ाई रहेगी। आंतरिक सर्वे और इंटेलिजेंस के फीडबैक में इन सीटों को बड़ी टक्कर में बताया था।

अगले दो दिन में इन सीटों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सहित केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma), पूर्व सीएम उमाभारती (Uma Bharti) और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आदि स्टार प्रचारक मतदाताओं को रिझाने पूरा दम लगाएंगे।तगड़े चुनावी संघर्ष में फंसी इन सीटों में ग्वालियर-चंबल संभाग की कुछ सीटें भी हैं, भाजपा ने शनिवार को इन सीटों को केंद्रित कर दिग्गजों के रोड शो और चुनावी सभाएं आयोजित कीं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)