MP उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय को हाईकोर्ट से झटका, पुनर्मतदान की याचिका खारिज

उपचुनाव

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों (28 assembly seats in Madhya Pradesh) पर उपचुनाव (by-election) के लिए मतदान (voting) संपन्न हो गए हैं। मतदान खत्म होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार पुनर्मतदान की मांग कर रही है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश के जौरा क्षेत्र (Jaura region) के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय (Congress candidate Pankaj Upadhyay) ने याचिका दायर की थी। याचिका में पुनर्मतदान की मांग की गई थी। याचिका मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में दायर की गई थी। जिस को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय ग्वालियर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए 16 मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना था कि जौरा विधानसभा क्षेत्र के 16 मतदान केंद्रों पर मतदान वाले दिन भारी गड़बड़ी देखी गई है। वहीँ उन्होंने आरोप लगाया है कि 3 नवंबर को हुए मतदान में इन केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग की गई और इसकी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में रिकॉर्ड भी हुई है। 16 मतदान केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग (Booth capturing) का आरोप लगाते हुए उन्होंने पुनर्मतदान की मांग की थी। जिस याचिका को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने खारिज कर दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi