आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई में जंगल से 3.76 लाख रुपये का महुआ लहान एवं कच्ची शराब जब्त

बालाघाट, सुनील कोरे। अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 नवंबर को जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन मे एवं कंट्रोल रूम प्रभारी के नेतृत्व में जिले की संयुक्त टीम द्वारा वृत वारासिवनी में मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब और लहान पकड़ी।

ग्राम बड़टोला, नवेगांव, खैरगोंदी जंगल के अंदर अलग-अलग स्थानों पर जंगल की झाड़ियों में छुपाकर रखे 80 प्लास्टिक ड्रमों एवं 15 प्लास्टिक बोरियों भरे कुल 06 हजार किलो ग्राम हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार लहान को जब्त कर नष्ट किया गया एवं 110 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 03 लाख 76 हजार 500 रुपये हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।