एक्शन में शिवराज सरकार, नगर निकायों को दिए 480 करोड़, छोटे व्यापारियों के लिए कही ये बात

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क। चुनावी नतीजे के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) एक्शन में आ गए हैं। लगातार प्रदेश के विकास कार्यों की बैठक लेते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) हर क्षेत्र पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच उन्होंने प्रदेश के नगरीय निकाय पदाधिकारियों-अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही सिंगल क्लिक के माध्यम से 480 करोड़ रुपए की राशि नगरीय निकायों को सौंपी है।

दरअसल बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 480 करोड़ रुपए की राशि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के अलावा 403 अन्य नगरीय निकाय को सौंपी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक संकट है लेकिन विकास कार्यों के लिए धन की व्यवस्था की जाती रहेगी। इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों को प्राथमिकता देते हुए आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे। वही सीएम शिवराज ने नगर निकाय को निर्देश दिया है की ऐसी व्यवस्था करें। जहां आसपास के इलाके में झुग्गी क्षेत्र की संख्या अधिक ना बढ़े।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi