MP उपचुनाव: इतने उम्मीदवारों की जमानत जब्त, कहीं तीसरे तो कहीं चौथे नंबर पर रहा NOTA

उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के इतिहास में सबसे अधिक सीटों पर हुआ यह उपचुनाव (By-election)कई दृष्टि से महत्वपूर्ण था। एक तरफ जहां इसे टिकाऊ वर्सेस बिकाऊ का मुद्दा बनाया गया था। वहीं दूसरी तरफ टेंपरेरी (Temporary) और परमानेंट (Permanent) सरकार की रेस में भी यह उपचुनाव तेजी से आगे बढ़ रहा था। हालांकि नतीजे के बाद यह तो साफ जाहिर हो गया कि जनता ने कांग्रेस (congress) के टिकाऊ वर्सेस बिकाऊ होते को पूरी तरह से नकार दिया है। लेकिन उपचुनाव के नतीजे एक और बात की तरफ इशारा कर रहे हो है। वह है चुनावी मैदान में उतरे कई उम्मीदवारों के राजनीतिक सफर का आकलन।

दरअसल मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव में 355 प्रत्याशी ने भाग्य आजमाया था। जिनमें से 277 उम्मीदवार 1.6% वोट भी हासिल नहीं कर पाए। इसी के साथ कई ऐसी सीटें हैं जहां बुरी तरह से उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। बता दे कि चुनावी मैदान में कुल वोट का 1.6 % वोट नहीं मिलने की स्थिति में उस उम्मीदवार की जमानत राशि जब्त हो जाती है। वहीं अगर बात करें तो मध्यप्रदेश के महगांव में सबसे अधिक 35 उम्मीदवारों की जमानत जप्त हुई है जबकि हाई वोल्टेज सीट डबरा में 12, मुरैना में 12, सांवेर में 11, सुरखी में 13 प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi